
बीकानेर/ 13 वर्षीय बच्ची के साथ कर रहा था ग़लत काम, परिवार को देख आरोपी हुआ फ़रार, केस दर्ज






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर थाने में महिला परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है । घटना लूणकरणसर के 264 आरडी उदाना की है। महिला ने कहा उसकी बच्ची की उम्र 13 वर्ष है। आज घर से 1:00 बजे शौच करने बाहर गई थी। घर नहीं पहुंचने पर उसे ढूंढने के लिए बाहर गई। तभी देखा उसकी बच्ची के साथ पड़ोसी राम कुमार नायक गलत काम करने की कोशिश कर रहा था। उसे देख कर रामकुमार फरार हो गया वहां से। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।


