दो बजे तक था बीकानेर बंद, तीन बजे नेट शुरू, लाखों मोबाइल पर मैसेज

दो बजे तक था बीकानेर बंद, तीन बजे नेट शुरू, लाखों मोबाइल पर मैसेज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। उदयपुर में कन्हैया हत्याकांड के बाद बीकानेर सहित प्रदेशभर में नेट सेवाएं बंद कर दी गईं थीं।  नृशंस हत्या के विरोध में बीकानेर बंद की अवधि समाप्त होने के एक घंटे बाद प्रशासन ने नेट पर लगी पाबंदी वापस हटा ली। दरअसल, बीकानेर बंद के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना होती तो नेटबंदी की अवधि भी बढ़ सकती थी। दोपहर तीन बजे नेट शुरू होने के साथ ही लाखों मोबाइल पर मैसेज आने शुरू हो गए।

28 जून की रात बंद हुए इंटरनेट के दौरान सोशल साइट्स को बंद किया गया। मोबाइल पर बात हो रही थी लेकिन सोशल मीडिया पूरी तरह बंद रहा। जिन लोगों ने घर में ब्राडबैंड लिया हुआ है या फिर ऑफिस में लीज लाइन है, वहीं पर सोशल साइट्स चल पा रही थी। इनकी संख्या कम होने के कारण आम आदमी सोशल मीडिया से दूर रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |