
बीकानेर / 18 नवंबर की रात को पीट-पीटकर की थी हत्या, अब आए पकड़ में






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । देशनोक में हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया । यह कार्यवाही देशनोक पुलिस द्वारा की गई ।
लालचंद व रामनिवास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इन दोनो आरोपियों ने बुजुर्ग रतिराम की हत्या की उसके बाद फरार हो गए । यह घटना 18 नवंबर 2022 की रात की है , पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या की थी । यह जानकारी SHO रुपाराम जाखड़ ने दी ।


