
बीकानेर / पुलिस से नाराज़ था, टावर पर चढ़ा, मौक़े पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । डूंगरगढ़ में एक युवक पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में टावर पर चढ़ गया। मामला रुपयों के लेन-देन में हुई मारपीट से जुड़ा हुआ था जिसकी एफआईआर श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज होने के बावजूद आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसी से नाराज होकर यह युवक टावर पर चढ़ गया जिसे बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा गया।
गांव धर्मास में श्रवण मेघवाल ने रुपयों के लेनदेन में हुई मारपीट के बाद पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। मामले में किसी को गिरफ्तार करने के बजाए एफआर लगा दी गई इसी से नाराज होकर टॉवर पर चढ़ गया है।
एफआईआर में जिन लोगों पर आरोप था उन पर बार-बार आग्रह के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी उल्टा उस पर एफआर लगा दी गई पीड़ित का आरोप है कि दबाव में आकर यह कार्रवाई की गई है जब तक इस मामले में फिर से कार्रवाई क्यों नहीं हुई तब तक टावर से नीचे नहीं उतरने की चेतावनी दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर श्री डूंगरगढ़ के थानाधिकारी पीयू डूंगरगढ़ और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर वह नीचे आया।


