
बीकानेर/ मास्क नहीं लगाने पर दी चेतावनी फिर खुद को पुलिस वाला बताकर किसान से लूटर लिए लाखों रुपए






– भंवर लाल जोशी
खुलासा न्यूज, श्री डूंगरगढ़ । बीकानेर अनाज मंडी में किसान को रोककर मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी देने जैसी धमकी में उलझाकर उसके बैंग से एक लाख नब्बे हजार रूपए निकाले का मामला सामना आया है । किसान डूंगरगढ़ के लिखमीसर गांव का देवाराम है । देवाराम ने अपने खेत में लगी मुंगफली बेचकर उसके बदले मिले 1.90 लाख रुपए लेकर आया था । रास्ते में उसे दो युवक मिले जिन्होंने उसे रोककर खुद को पुलिस वाला बताया । आरोपी ने देवाराम को धमकाया उसके मास्क लगाया हुआ नहीं था, इसलिए पेनल्टी लगेगी मास्क नहीं लगाने ओर पुराना अपराधिक रिकोर्ड होने की बात कह कर कहते हुए उसकी चेकिंग शुरू की । इसके बाद वो चले गए । देवाराम ने जब अपना बैग संभाला तो उस मे एक लाख नब्बे हजार रुपए गायब थे । उन्हें ढुढने का प्रयास किया लेकिन तब वो वहां से रफुचक्कर हो गये । बाद में घटना की जानकारी स्थानीय व्यापारियों को दी । व्यापारीयों ने बाद में बीछवाल पुलिस को सूचना दी । बीछवाल थाना के थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया की पुर्व में जिस प्रकार कानपुर के व्यापारी को ठगा गया था ठिक वेसे इस बार किसान के रुपए निकाले गए हैं । आसपास के सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया जा रहा है कि युवक कौन था पुलिस के पास अब तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है लेकिन नाकेबंदी कर तलाश की जा रही है ।


