
बीकानेर : बज्जू पंचायत समिति के वार्ड पंचों और उप सरपंचों की हुई घोषणा, आप भी जानिए






खुलासा न्यूज़, बीकनेर। पंचायत समिति बज्जू िके 28 ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव में 15 स्थानों पर महिला और 13 ग्राम पंचायतों में पुरूष सरपंच बने है। आज बज्जू पंचायत समिति के वार्ड पंचों और उप सरपंचो की घोषणा हुई हैं। जिसमें बज्जू के 28 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच बने हैं। वहीं 26 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच भी बने हैं।


