बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, वरिष्ठ उद्यमियों का किया सम्मान

बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, वरिष्ठ उद्यमियों का किया सम्मान

बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, वरिष्ठ उद्यमियों का किया सम्मान

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के द्वारा वरिष्ठ उद्यमियों का सम्मान समारोह आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। मॉ भारती के चरणों में पुष्पाजंलि अर्पित कर अध्यक्ष जुगल राठी ने ध्वजारोहण किया राष्ट्रगान पश्चात् वरिष्ठ उद्यमियों का सम्मान किया गया। नौ वरिष्ठ व्यवसायियों व उद्योगपतियों का सम्मान व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ उद्यमी सुभाष मितल, नरपत सेठिया, विजय रांका, तोलाराम चांडक, समुद्र सिंह राठौड़, जनक प्रकाश हर्ष, महेन्द्र बरडिया, बजरंग लाल सेवग, दलीप मोंगा का व्यापार मण्डल में काफी समय से अपनी सेवाएं देने व बीकानेर के व्यापार उद्योग जगत को नई दिशा देने के लिए अपना योगदान देने के लिए इनका सम्मान किया गया इस अवसर पर जुगल राठी ने कहा कि भारत माता के लाखों सपूतों के बलिदान देने पर हमें यह आजादी मिली है।

हमें देश की अखंडता व एकता को बनाएं रखने के लिए सबको मिलझुल कर कार्य करना होगा देश के आजादी के दिवानों ने देश प्रति अपना कर्तव्य निभाया देश के वीर सेनिकों ने बलिदान दिए हमें भी इनका सम्मान कर आपसी भाईचारे के साथ अपना कर्तव्य निभाना होगा। सचिव संजय जैन सांड ने कहा कि यह दिन सिर्फ इतिहास की एक तारीख नहीं, यह हमारी शौर्यगाथा है, यह उन वीरों के बलिदानों का प्रतीक है जिन्होंने हमें गुलामी की बेड़ियों से आज़ाद किया।

हम उद्यमी भले ही सीमा पर खड़े होकर हथियार न उठा सकें, हम सैनिक बनकर देश की रक्षा शायद न कर पाएं… लेकिन एक व्यापारी, एक उद्योगपति, एक कर्मयोगी बनकर हम अपने काम से, अपने उत्पाद से, अपने नवाचार से देश को फिर से ‘सोने की चिड़िया’ बनाने में अपना योगदान अवश्य दे सकते हैं! इस अवसर पर उपाध्यक्ष कमल बोथरा, वेदप्रकाश अग्रवाल, सह-सचिव रामदयाल सारण, प्रेम रतन जोशी, प्रचार मंत्री सुशील यादव एवम मालेश कुकणा, श्रवण कसवां, विनोद भोजक, भंवरसिंह राजपुरोहित, शिव सिंह शेखावत,मनोज सोलंकी, विजय बाफना मौजूद रहे व सभी ने भारत माता की जय व वंदेमातरम के नारों के साथ साथ यह संकल्प लिया कि अपने शहर को , अपने देश को स्वच्छ, सुरक्षित और समृद्ध बनाएंगे व अपने भारत को विश्व में सम्मान और गौरव के शिखर पर पहुंचाने में अपना योगदान देंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |