
बीकानेर/ विंटेज कार जैसी ई फोर व्हीलर कर रही अट्रैक्ट







खुलासा न्यूज़ बीकानेर संभाग । ई बाइक का चलन तो इलाके में सामान्य है लेकिन श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में पिछले दिनों एक व्यक्ति की खरीदी ई फोर व्हीलर सभी के आकर्षण का केंद्र है। इस फोर व्हीलर का लुक इसे अलग बनाता है। यह विंटेज कार जैसी नजर आती है और खास बात यह है कि इसमें केवल दो व्यक्तियों के बैठने का प्रबंध है। ऐसे में बिना पेट्रोल की चिंता किए कस्बे में घूमने का यह बेहतरीन विकल्प है।
केवल एक गियर और बैटरी
इस फोर व्हीलर में सिर्फ एक गियर और बैटरी है। आगे बढ़ाने के लिए गियर लगाओ और दे दो रेस। पीछे लेना हो तो पीछे का गियर। गाड़ी में एक इंजन लगा है जो बैटरी पर चलता है। बैटरी करीब तीन घंटे में चार्ज होती है और एक बार चार्ज होने के बाद सौ किलोमीटर तक चलने का दावा इसकी निर्माता कंपनी करती है। इसमें सामान्य गाड़ियों की तरह हैडलाइट भी है लेकिन बैटरी से चलने के कारण इसे रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है।
पेट्रोल की कीमत से बचने का तरीका
इसे खरीदने वाले घड़साना के निहालचंद बिश्नोई बताते हैं कि उन्हें यह फोर व्हीलर करीब दो लाख सत्तर हजार रुपए का मिला। इसके साथ बैटरी करीब तीन साल तक चलने का दावा किया गया है। उनका कहना है कि इससे जहां पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से निजात मिलेगी वहीं एन्वायरमेंट पॉल्यूशन भी नहीं होगा।


