बीकानेर : विनिता को निकाल दिया घर से बाहर, पहुंची थाने, थानाधिकारी के सामने सुनाया दुखड़ा

बीकानेर : विनिता को निकाल दिया घर से बाहर, पहुंची थाने, थानाधिकारी के सामने सुनाया दुखड़ा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में दहेज के मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। दहेज के खातिर ना जाने कितनी विवाहिताओंको घर से बेघर कर दिया गया है। सीताराम गेट के सामने मूंघड़ा बगीची की निवासी विनिता मोहता पुत्री चेतनदास कोठारी की दहेज प्रताडना की शिकायत पर कोलाकाता के उसके ससुराल वालों पर मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि विवाहिता वीनिता को दहेज प्रताडऩा देने तथा उसे बेघर करने के आरोप में कोलकाता के बड़ा बाजार क्षेत्र में तारा सुन्दरी पार्क इलाके में राजा ब्रोजेन्द्र नारायण स्ट्रीट के निवासी पीडि़ता के पति राजा मोहता, सास संगीता मोहता, ससुर नारायण दास मोहता, देवरानी पूजा मोहता, देवर मनमोहन मोहता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि बीकानेर में सीताराम गेट के सामने मूंघड़ा बगीची की हाल निवासी वीनिता मोहता पुत्री चेतनदास कोठारी ने बुधवार 11 नवंबर की दोपहर को दर्ज मामले में पुलिस को बताया है कि आरोपी उसे एक राय होकर दहेज मांगते हैं व मांग पूरी नहीं होने पर प्रताडि़त किया। मारपीट कर घर से बेघर कर दिया तथा स्त्रीधन भी हड़प लिया। थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |