
बीकानेर : इस कारण आक्रोशित हुए ग्रामवासी, स्कूल पर जड़ा ताला, पढ़े खबर …




बीकानेर : इस कारण आक्रोशित हुए ग्रामवासी, स्कूल पर जड़ा ताला, पढ़े खबर …
बीकानेर। कोलायत क्षेत्र में गुरूवार को एक सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स ने स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। दरअसल, स्कूल में कमरों की कमी के चलते स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक खासे नाराज नजर आए।
ग्राम पंचायत गोविंदसर तहसील कोलायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी के कारण ग्रामवासी हुए आक्रोशित तथा विद्यालय का ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उच्च माध्यमिक स्तर का स्कूल संचालित हो रहा है लेकिन क्लास रूम अपर प्राइमरी स्कूल जितने भी नहीं है।विभाग को बार बार पत्र लिखने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गांव के युवा साथी यूथ आइकॉन खेत पाल गोविंदसर ने बताया कि जब कमरों के अभाव में सर्दी के चलते जब स्कूली बच्चों के साथ कुछ अनहोनी होगी तब विभाग को समझ आएगा।
वर्तमान में 482 विद्यार्थियों का नामांकन है जिनको कक्षा कक्षों की कमियों के कारण सर्दियों में बाहर बैठाना पड़ रहा है। सभी ग्रामीणों ने भारी विरोध करते हुए बताया कि कोलायत क्षेत्र की कई स्कूलों में कक्षा कक्ष स्वीकृत किए है लेकिन गोविंदसर अभी भी कक्षा कक्ष से वंचित है। सर्दी में गांव के बच्चों को बाहर बिठाने से बीमार हो रहे हैं। ऐसे हालात से बेहतर है कि स्कूल को ताला ही लगा दिया जाए।




