
बीकानेर/ काश्तकार महिला का नहाते हुए बनाया वीडियो, धमकी देकर दो माह तक किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। महिला का नहाते हुए वीडियो बनाकर दो माह तक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह मामला नापासर थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति ने छुपकर नहाते हुई महिला का वीडियो बना लिया फिर ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ कई दफा जबरन दुष्कर्म किया। इस आशय का आरोप लगाते हुए पीडि़ता ने नापासर पुलिस थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता के अनुसार महिला के परिवार ने तेजरासर निवासी रामस्वरूप गाट का खेत की बुआई कर रखी थी। वहीं खेत में रामस्वरूप ने महिला का नहाते समय छूपकर विडियो बना लिया था। जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह महिला का दो माह तक दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीडि़ता का मेडिकल करवाया जायेगा। मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


