
बीकानेर/ पीडि़ता का करवाया मेडिकल, कल होंगे 164 के बयान, घटना के आठ दिन बाद परिवार ने दर्ज करवाया केस





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के वैष्णो धाम मंदिर के पीछे झाडिय़ों में महज 14 साल की बच्ची के साथ रेप मामले में पीडि़ता का आज मेडिकल करवाया गया। कल यानि बुधवार को 164 के बयान लेखबद्ध करवाएं जाएंगे। खुलासा न्यूज से बातचीत में जेएनवीसी थानाधिकारी महावीर बिश्नोई ने बताया कि नाबालिग लडक़ी का मेडिकल मुआयना करवाया गया है। इस मामले में आपसी विवाद भी सामने आया है। ये दोनों परिवार देशनोक के पास एक गांव के हैं। इन दिनों वैष्णो धाम के पास रहते हैं। लडक़ी के बयान के साथ अन्य बयानों की छानबीन की जा रही है।
यह है पूरा मामला
घटना जयपुर रोड पर स्थित वैष्णो धाम के पास ही बने शनि महाराज के मंदिर की है। इसी मंदिर के पीछे झाडिय़ों में 14 साल की बच्ची के साथ सात फरवरी को नाबालिग लडक़े ने रेप किया। पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


