Gold Silver

बीकानेर/ शातिर वाहन चोर रामधन भादू गिरफ्तार

रोड़ा गांव निवासी रामधन भादू गिरफ्तार

टीम में SI भोलाराम, ASI सुरेश कुमार, HC खेताराम, कांस्टेबल हेमसिंह, ड्राइवर प्रेमाराम रहे शामिल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने शातिर दुपाहिया वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे में ं आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूर्व में भी 03 स्थानों से वाहन चोरी करने की वारदातों को कबूल किया  है। फिलहाल आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन मेेंं ऑपरेशन प्रहार व लगातार हो रही दुपहिया वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए ईश्वरप्रसाद पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा के नेतृत्व में थाना पर विषेश पुलिस टीम गठित की गई। अभियुक्त रामधन को गिरफ्तार कर अनुस ंधान जारी है।

कबूल वारदात
01. सब्जी मण्डी के पास, महावीर इंटरनेशनल के सामने से एक मोटरसाइकिल चेारी की है।
02. कृष्णा मंदिर, सदर बाजार ना ेखा से आज से दस दिन पहले
बाइक चोरी की है।

Join Whatsapp 26