Gold Silver

बीकानेर: शातिर साइबर ठग, गोल्ड फाइनेंस कंपनी को लगा गए 80 लाख का चूना

बीकानेर। साइबर ठग अब आमजन के साथ-साथ गोल्ड ऋणदाता कंपनियों को निशाना बनाने लगे हैं। साइबर ठगों की ओर से ऋणदाता कंपनी को धोखे में रखकर गोल्ड लोन रखे बिना ही 80 लाख रुपए का लोन उठाने का मामला सामने आया है। फाइनेंस कंपनी को जब धोखाधड़ी का पता चला, तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने समय रहते राशि होल्ड करवा दी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने बताया कि आदर्श कॉलोनी में एक निजी फाइनेंस कंपनी की शाखा है। शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी कि उनकी ब्रांच के नाम पर किसी ने 80 लाख का लोन ले लिया है। आरोपी ने वह रुपए चार खातों ट्रांसफर भी कर दिए हैं। एएसपी शर्मा ने बताया कि ठगों ने आईडीएफसी के और एक्सिस बैंक के दो खातों में रुपए ट्रांसफर कर लिए थे। शिकायत को सीसीआरसी सेल ने ऑनलाइन दर्ज किया। साइबर थाना प्रभारी डिप्टी शिवनारायण चौधरी व उनकी टीम ने कुछ ही घंटों में दोनों बैंकों के अधिकारियों से संपर्क कर खातों में ट्रांसफर की गई राशि को होल्ड करवा दी। पुलिस के मुताबिक यह कंपनी गोल्ड रखकर लोन देती है। गोल्ड को गिरवी रखने एवं लोन स्वीकृत करने से पहले उसका मूल्यांकन कराती है। गोल्ड की कीमत तय होने पर वह अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर के बाद जमा किया जाता है। इसके बाद लोन राशि संबंधित के खाते में जमा होती है, लेकिन इस मामले में प्रक्रिया को अपनाया नहीं गया है। ऐसे में अंदेशा है कि बैंक कर्मचारियों व कुछ ग्राहकों की मिलीभगत से यह घोटाला किया गया है।

Join Whatsapp 26