
बीकानेर से खबर- शातिर देवर ने भाभी को बनाया हवस का शिकार, दरिंदा नहीं माना तो पुलिस को सुनाया दुखड़ा





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एक देवर अपनी भाभी को हवस का शिकार बनाया है। महिला पहले लोकलाज के डर से चुप रही, लेकिन जब वो शातिर दरिंदा नहीं माना तो पीडि़ता ने नोखा पुलिस को जाकर अपना दुखड़ा सुनाया। फिलहाल, पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
नोखा पुलिस थाने में परिवादिया ने अपने पति,सास,ससुर,देवर सहित कई लोगों पर दहेज के लिए तंग परेशान करने और मारपीट कर बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज करवाया हैं। पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी कुछ समय पूर्व हरियाणा में हुई थी। जिसके बाद से ही आरोपी उसे दहेेज के लिए तंग परेशान करते रहे हैं। आरोपियों ने दहेज में पैसे की मांग करते हैं लेकिन वह सामान्य परिवार से है तो इतना धन कहां से लाए। पीडि़ता ने बताया कि इसी दौरान उसके देवर ने भी उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और ससुराल वालों ने स्त्रीधन भी हड़प लिया हैं। पुलिस ने धारा 498ए,406,354,376,323 के तहत मामला दर्ज कर जांच हनुमानाराम को सौंपी हैं।

