Gold Silver

बीकानेर / मंत्रियों को दरकिनार कर कुलपति बने सुप्रीमों ! , कब होगी कार्यवाही

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर सहित प्रदेश भर में कोरोना तांडव मचा रहा है । सीएम गहलोत गम्भीर है, लेकिन कई अधिकारी इसे गम्भीर नहीं ले रहे है ।

वर्तमान सरकार की अनुशंसा से नियुक्त कुलपति प्रो . रक्षपाल सिंह पूरे कृषि विश्वविद्यालय के कार्य क्षेत्र में सम्मिलित छह जिलों- बीकानेर , चूरू , झुंझुनू , जैसलमेर , श्री गंगानगर तथा हनुमानगढ़ के सभी जनप्रतिनिधियों को दरकिनार करते हुए अपने खुद को सुप्रीम समझकर इन सभी जिलों में राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के राजकीय भवनों कृषि विज्ञान केंद्र , कृषि अनुसंधान केंद्र , कृषि महाविद्यालयों आदि के भवनों का शिलान्यास व उद्घाटन स्वय करके नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अनावश्यक खर्च किए जा रहे हैं । यह सर्वविदित है कि इन जिलों के जन प्रतिनिधियों ने दिन – रात मेहनत करके अपने – अपने जिलों में कृषि शिक्षा के महत्व को देखते , किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सुविधाएं मुहैया करवाई है लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति रक्षपाल सिंह ने जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच ठेंगा दिखाकर स्वयं के नाम से जगह – जगह पत्थर लगवाकर अनेक भवनों का शिलान्यास कर दिया । इतना ही नहीं बीकानेर जिले से 3 कैबिनेट मंत्रियों , बीकानेर प्रभारी एवं कृषि मंत्री तथा सरकार द्वारा Board of Management के मनोनीत जनप्रतिनिधियों के होते हुए भी उनको आमंत्रित करना तो बहुत दूर की बात , सूचित तक नहीं किया गया । ● LTE उक्त कृत्य को देखते हुए संभाग के सभी जनप्रतिनिधियों में भारी रोष व्याप्त है तथा वर्तमान सरकार से उम्मीद करते हैं कि इस प्रकार के राज्यविरोधी तथा कृषक समाज को तिरसस्कृत करने वाले कुलपति डॉ रक्षपाल सिंह की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर तह तक जांच व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए |

Join Whatsapp 26