बीकानेर: इस वजह से उतरा ही नहीं विमान, आपात स्थिति में कुछ यात्रियों को भिजवाया टैक्सी से

बीकानेर: इस वजह से उतरा ही नहीं विमान, आपात स्थिति में कुछ यात्रियों को भिजवाया टैक्सी से

बीकानेर: इस वजह से उतरा ही नहीं विमान, आपात स्थिति में कुछ यात्रियों को भिजवाया टैक्सी से

बीकनेर। मौसम खराब होने से बीकानेर वाया जयपुर-दिल्ली हवाई जहाज नाल तक आकर वापस चला गया और फ्लाइट कैंसिल हो गई। जानकारी के अनुसार दिल्ली से वाया जयपुर-बीकानेर लाइट बीकानेर सिविल एयरपोर्ट पहुंची, लेकिन मौसम की खराबी के कारण विमान की लैंडिंग नहीं हुई। लिहाजा, पायलट विमान को जयपुर ले गया और वहां हवाई जहाज उतर गया। वहां मौसम ठीक होने पर वापस बीकानेर के लिए उड़ा, लेकिन बीच रास्ते में मौसम फिर खराब हो गया, तो हवाई जहाज को पायलट वापस दिल्ली ले गया और वहां सफलता पूर्वक उतरने पर बीकानेर दिल्ली फ्लाइट को शुक्रवार को रद कर दिया गया। इस दौरान नाल एयरपोर्ट में बैठे कुछ यात्रियों को अगले दिन की टिकट दी गई, जो आपात स्थिति में जाना चाहते थे, उनको अथॉरिटी ने नियमानुसार टैक्सी करवा कर पहुंचाया। मौसम की खराबी के कारण नाल एयरपोर्ट पर यह पहली बार हुआ है कि दो बार हवाई जहाज आकर वापस चला गया। बताया जाता है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हवाई जहाज को ज्यादा वक्त तक हवा में नहीं रख सकते थे। साथ ही उसमें ईंधन भी एक निश्चित मात्रा में होता है। लिहाजा, यह फैसला लिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |