
बीकानेर/ वाहन को किया खुर्दबुर्द, महिला सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में वाहन खरीद कर किश्ते नहीं भरने और वाहन को खुदबुर्द करने का मामला सामने आया है। इस आशय को लेकर जयपुर निवासी बलविन्द्रसिंह ने सुरेश,अनोपा देवी,बिरूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने धोखाधड़ी के इरादे से गाड़ी खरीद ली। जब गाड़ी की किश्तें मांगी तो टालमटोल करते रहें। जिसके कुछ समय बाद किश्ते भरने से मना कर दिया। जब प्रार्थी ने किश्तों की मांग की तो आरोपियों ने गाड़ी को ही खुदबुर्द कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


