
बीकानेर/ गाड़ी जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 तस्करों को दबोचा है। यह कार्रवाई गजनेर पुलिस ने की है। पुलिस ने कोडमदेसर फांटे पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी को रूकवाया ओर तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी में अफीम मिली। पुलिस ने करीब 90 ग्राम अफीम के साथ गंगानगर के रहने वाले सूर्य प्रकाश,विष्णु बिश्रोई,राजेश कुमार और सतदेव को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से गाड़ी को भी जब्त किया है। पुलिस ने इन चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


