[t4b-ticker]

बीकानेर : इस समुदाय के व्यक्तियों के बनेंगे ऑनलाइन पहचान पत्र समेत विभिन्न प्रमाण पत्र

बीकानेर : इस समुदाय के व्यक्तियों के बनेंगे ऑनलाइन पहचान पत्र समेत विभिन्न प्रमाण पत्र
बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा घुमन्तू समुदाय (विमुक्त, घुमन्तू और अर्द्धघुमन्तू) के व्यक्तियों को केन्द्र/राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए राज्यभर में शिविर आयोजित किये जा रहे है। एसडीएम बीकानेर सुश्री महिमा कसाना ने बताया कि इसी क्रम में उपखण्ड क्षेत्र बीकानेर के अन्तर्गत पंचायत समिति बीकानेर में दिनांक 19, 23 और 30 जनवरी को, नगर निगम बीकानेर क्षेत्र के लिए अम्बेडकर भवन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल बीकानेर में 29 और 30 जनवरी को, नगर पालिका देशनोक में 23 और 30 जनवरी को और नगर पालिका नापासर में 23 और 30 जनवरी को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में घुमन्तू समुदाय के व्यक्तियों के ऑनलाइन पहचान प्रमाण पत्र के साथ-साथ मतदाता परिचय पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, राशन कार्ड एवं निशुल्क दवाई किट वितरण, मुख्यमंत्री घुमन्तू एवं अर्द्धघुमन्तू आवास योजना के आवेदन आदि से संबंधित कार्य होगें।

Join Whatsapp