बीकानेर- पहियों पर दौड़ा टीकाकरण, ऑन कॉल भी घर-घर लगाई वैक्सीन - Khulasa Online बीकानेर- पहियों पर दौड़ा टीकाकरण, ऑन कॉल भी घर-घर लगाई वैक्सीन - Khulasa Online

बीकानेर- पहियों पर दौड़ा टीकाकरण, ऑन कॉल भी घर-घर लगाई वैक्सीन

45 प्लस आयु वर्ग को एक्टिव मोड पर दे रहे पहली खुराक

बीकानेर, 15 जून। कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिले में एक्टिव मोड में अपनाए गए नवाचारों से वे लोग भी टीकाकरण करवा रहे हैं जो अन्यथा टीकाकरण से वंचित रह जाते। इसलिए जिला कलेक्टर नमित मेहता भी दैनिक रूप से इन अभियानों की समीक्षा कर आवश्यक सुधार के निर्देश दे रहे हैं। बुधवार से वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स तथा मंगल टीका आपके द्वार अभियान सुबह 8:00 बजे की बजाय प्रातः 9:00 से शाम 4:00 बजे तक संचालित होंगे।
कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर ने बताया के मंगलवार को वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स अभियान के लिए आमजन में खासा उत्साह दिखा। शहर में संचालित 3 मोबाइल ओपीडी यूनिट द्वारा कुल 223 लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया गया। यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर, यूपीएचसी नंबर 4 व यूपीएचसी बीछवाल द्वारा संचालित मोबाइल ओपीडी यूनिट वेन द्वारा नथूसर गेट, जवाहर नगर, एमडीवी कॉलोनी, रतन बिहारी पार्क, बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र, सुभाष पुरा, इंदिरा कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों में 45 वर्ष या अधिक आयु के लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई।
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगल टीका आपके द्वार अभियान के तहत पूरे दिन लैंडलाइन व नर्सिंग कर्मचारी अजय भाटी के मोबाइल नंबर पर कुल मिलाकर 150 कॉल क्वेरी के लिए आए। कुल 5 स्थानों से 10 के गुणज में लाभार्थियों की सूचना मिलने पर टीम भेजकर 73 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले में कुल 14 केंद्रों पर 828 लाभार्थियों को टीके लगाए गए। बुधवार को वैक्सीन की अनुपलब्धता के चलते 18 प्लस आयु वर्ग का स्लॉट बुकिंग द्वारा टीकाकरण नहीं होगा। उपकेंद्र खारवाली (छत्तरगढ़) पर महिलाओं के किए व सीएचसी जसरासर पर सभी के लिए ऑन स्पॉट बुकिंग द्वारा 18 प्लस का टीकाकरण किया जाएगा।
45 प्लस आयु वर्ग में तीन शहरी केंद्रों सहित कुल सात केंद्रों पर टीकाकरण होगा। वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स तथा मंगल टीका आपके द्वार अभियान द्वारा भी 45 प्लस आयु वर्ग को पहली डोज के लिए टीकाकरण किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26