बीकानेर से ख़बर- जेंटलमेन बनकर देता था वारदात को अंजाम, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे, चौकान्ने वाले किए खुलासे, पढि़ए पूरी ख़बर

बीकानेर से ख़बर- जेंटलमेन बनकर देता था वारदात को अंजाम, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे, चौकान्ने वाले किए खुलासे, पढि़ए पूरी ख़बर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जेंटलमेन बनकर शादी वाले भवनों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर चोर जेएनवीसी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौकान्ने वाले खुलासे किए है। थानाधिकारी गोविंदसिंह चारण ने बताया कि आरोपी रतनलाल जाट पुत्र रामकरण 32 साल का है तथा पीलीबंगा के चक 11 का रहने वाला है। आरोपी फ्रेंच कट दाढ़ी रखता है तथा अच्छे कपड़े पहन कर भवनों में घुसता है, ऐसे में किसी को शक नहीं होता। यह आरोपी कमरों में जाता है जहां सो रही महिलाओं के पर्स, कंगन, मंगलसूत्र व नकदी आदि चुरा ले जाता है। चोर इतना शातिर है कि चोरी के बीच कोई महिला जाग जाए तो उसे गुड मॉर्निंग, गुड इवनिंग मैम कहते हुए चाय-कॉफी का पूछते हुए चकमा दे देता है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |