
बीकानेर उरमूल डेयरी में चल रहा है मिलीभगत का खेल!, 8 सदस्यों ने दिया इस्तीफा






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर उरमूल डेयरी के संचालक मंडल के 8 सदस्यों ने डेयरी के प्रबंध निदेशक को इस्तीफा दे दिया है। इन सदस्यों का आरोप है कि डेयरी में निम्न गुणवत्ता का दूध देने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस्तीफा देने वालों में धनराज, मोहम्मद अली, हरचंद राम विश्नोई, राधा देवी, बलदीप सहारण, नोखा राम जाखड़, गंगाराम मोड़, महिपाल बिश्नोई शामिल है। हालांकि पूरे मामले में डेयरी प्रबंधन अपनी सफाई दे रहा है कि हमने शिकायत पर चेतावनी पत्र दिया है। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन सदस्यों आरोप लगाए मिलीभगत से खेल किया जा रहा है।


