
बीकानेर:मौत पर हंगामा,शव उठाने से इनकार, हत्या का आरोप







खुलासा न्यूज,बीकानेर। किसी गरीब व्यक्ति के प्रति पुलिस कितनी संवेदनशील है, इसका ताजा नमूना बीकानेर में देखने को मिल सकता है। एक सप्ताह पहले उदासर में जो युवक घायल अवस्था में मिला था, उसकी एफआईआर तक करने से आनाकानी होती रही। गुरुवार सुबह जब उसकी मौत हो गई तो पुलिस ने फटाफट अंतिम संस्कार करने का दबाव बनाती नजर आई। आक्रोशित परिजन अब शव लेने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस इसे हादसा बता रही है जबकि मृतक के पिता का कहना है कि उसके बेटे की हत्या की गई है और पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही थी। 23 जुलाई को उदासर में एक ईंट डालने का काम करने वाला युवक पेमासर के पास युवक मुकेश भाट बेहोश मिला। किसी ने उसके पिता सोहनराम को जानकारी दी। सोहन राम दौड़कर उसके पास पहुंचा तो मोटर साइकिल के पास वो गिरा हुआ था। घायल ने ही अपने पिता सोहनराम को बताया कि किसी ने उसके सिर पर चोट मार दी है। इसके बाद वो बेहोश हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पर भर्ती कराया गया। आज सुबह इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सोहनराम का आरोप है कि इस बीच दो बार जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस को सूचना दी गई। एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। किसी अपराधी को ढूंढना तो दूर पुलिस रिकार्ड में लेने के लिए भी तैयार नहीं है। अब जब युवक की मौत हो गई है तो पुलिस अंतिम संस्कार के लिए शव लेने का दबाव बना रही है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को साफ किया है कि जब तक हत्या करने वाले को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा, तब तक शव नहीं उठाया जायेगा। जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि यह दुर्घटना का मामला है, जो 28 जुलाई को दर्ज कर लिया गया। इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। आगे जांच की जा रही है।


