
बीकानेर/ बच्चों के खिलौने वाली पिस्टल के साथ फोटो किया अपलोड, पुलिस ने किया गिरफ्तार





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। साईबर सैल ने कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा को एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार मय फोटो डालने की सूचना दी थी। माचरा के नेतृत्व में टीम ने युवक के बारे में पता लगाया। युवक की पहचान पाबुबारी के बाहर, अंबेडकर चौक निवासी 26 वर्षीय जगदीश विमल हटीला पुत्र घनश्याम के रूप में हुई। पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने बताया कि उसने शौक शौक में बच्चों के खिलौने वाली पिस्टल के फोटो को एडिट करके अपनी फोटो के साथ फेसबुक पर अपलोड कर दिया। जिस पर युवक के खिलाफ 151 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



