बीकानेर / नहीं चुकाया लोन, 6 के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज

बीकानेर / नहीं चुकाया लोन, 6 के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। फायनेंस पर वाहन खरीदना व समय पर उसकी किश्त नहीं भरना भी ग्राहकों को महंगा पड़ जाता है। श्रीडूंगरगढ़ थाना व सेरूणा थाने में दो अलग अलग मामले दर्ज करवाएं है एसके फायनेंस कंपनी के श्रीडूंगरगढ़ ब्रांच मैनेजर ने। थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि कंपनी की श्रीडूंगरगढ ब्रांच के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता यशपाल वर्मा ने गांव रिड़ी के पूनराबास निवासी मनोज कुमार पुत्र जगदीश शर्मा व जगदीश पुत्र रामचंद्र शर्मा तथा कालूबास श्रीडूंगरगढ़ निवासी बजरंग पुत्र रेवंतराम के खिलाफ चार सौ बीसी का आरोप लगाते हुए अनेक धाराओ में मामला दर्ज करवाया है। वर्मा ने पुलिस को बताया कि आरोपीगण ने आपसी मिलीभगत से कंपनी को मिथ्या आश्वासन देकर जालसाजी कर महिन्द्रा बोलेरो कैम्पर पर वित्तीय सुविधा प्राप्त की। आरोपियों ने बिना लोन की किश्तें भरे ही वाहन को खुर्द बुर्द कर दिया व अन्यत्र हस्तान्तरित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं यशपाल वर्मा ने सेरूणा थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बिना किश्तों की अदायगी किए छल कपट से वाहन खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाते हुए लिखमीसर उत्तरादा निवासी आदुराम पुत्र हिम्मताराम जाखड़, हिमताराम पुत्र बन्नाराम, शिवकरण पुत्र तेजाराम जाखड़ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सेरूणा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरक्षक चैनदान के सुपुर्द कर दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |