बीकानेर/ 15 लाख की बकाया राशि पर 5 ट्रांसफार्मर उतारे

बीकानेर/ 15 लाख की बकाया राशि पर 5 ट्रांसफार्मर उतारे

विद्युत विभाग का बकाया राजस्व वसूली अभियान जारी

खुलासा न्यूज़,  नोखा। (पुखराज शर्मा) जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बकाया राजस्व वसूली अभियान के तहत गुरुवार को नोखा के ग्रामीण क्षेत्र जेगला, भामटसर, सिंधु, सिंजगुरु गाँव में 15 लाख रुपये बकाया के चलते 5 ट्रांसफार्मर उतारने की कार्यवाई की गई व विद्युत कनेक्शन काटे गए, सहायक अभियंता विकास गुप्ता के नेतृत्व में, सहायक अभियंता सतर्कता हर्ष वैष्णव, कनिष्ठ अभियंता गण, विद्युत चोरी निरोधक थाना व विद्युत विभाग की टीम अभियान में जुटी रही। सहायक अभियंता ग्रामीण विकास गुप्ता ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने पिछले तीन वर्ष में पेनल्टी पे छूट का फायदा नहीं लिया उन सभी कृषि उपभोक्ताओं को नवम्बर 2021 तक लगे ब्याज में छूट दी जा रही है, बकाया राजस्व वसूली को लेकर अलग अलग टीमों का गठन किया है जो बकाया बिल पर कनेक्शन काटने की कार्यवाई करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |