‘बीकानेर यूनिवर्सिटी में पैर नहीं रखने देंगे’ की मिली धमकी, निर्दलीय प्रत्याशी एकता ने लाईव आकर बताई पीड़ा, देखें वीडियो

‘बीकानेर यूनिवर्सिटी में पैर नहीं रखने देंगे’ की मिली धमकी, निर्दलीय प्रत्याशी एकता ने लाईव आकर बताई पीड़ा, देखें वीडियो

– एमजीएसयू की निर्दलीय प्रत्याशी एकता पारीक का भावुक वीडियो सोशल मीडिया में खूब हो रहा है वायरल
छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव : 2019-20
खुलासा न्यूज़, बीकनेर। ‘बीकानेर यूनिवर्सिटी में पैर नहीं रखने देंगे’ की मिली धमकी के बाद निर्दलीय प्रत्याशी एकता पारीक फेसबुक पर लाईव आकर अपनी पीड़ा बताई। भावुक अपील करते हुए कहा कि मैं बहेद सामान्य परिवार की लड़की हूं इसलिए मेरे पास धन-बल नहीं है, क्या चुनाव में धन बल होना जरूरी है ? साथ ही उन्होंने बताया कि जब से मैंने निर्दलीय प्रत्याशी का पर्चा भरा है, उसी दिन से मुझे छात्र नेताओं द्वारा धमकियां दी जा रही है कि तुझे यूनिवर्सिटी में पैर तक रखने नहीं देंगे और सारे रास्ते बंद कर देंगे । ऐसे में अब मेरे लिए सभी रास्ते बंद हो गये है इसलिए सोशल मीडिया के सहारे छात्र/छात्राओं से अपील कर रही हूं कि आप इस चुनाव में बता दीजिए कि बिना पैसे से भी चुनाव को जीता जा सकता है।  पारीक ने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि बता दीजिए उन सभी को कि चुनाव के लिए किसी भी प्रकार कोई धन बल की आवश्यकता नहीं होती है ।

https://www.facebook.com/100009239597695/videos/2338773876440576/?id=100009239597695&epa=SEARCH_BOX

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |