
बीकानेर / युनिवर्सिटी ने घोषित किया रिज़ल्ट, हार्दिक को मिला पहला स्थान






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । वेटरनरी युनिवर्सिटी ने BVSc & AH ग्रेजुएशन चतुर्थ वर्ष (न्यू) 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस एग्जाम में मेरिट में चतुर्थ वर्ष के हार्दिक आर्य प्रथम स्थान पर रहे हैं।
वेटरनरी विश्वविद्यालय की बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. 2021 चतुर्थ वर्ष (न्यू) का परीक्षा परिणाम आने के बाद अब अन्य क्लासेज के रिजल्ट भी जल्द आने की उम्मीद की जा रही है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानु ने बताया कि स्नातक चतुर्थ वर्ष की मेरिट में पहले स्थान पर अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी एण्ड मेडिसिन के हार्दिक आर्य रहे। महात्मा ज्योतिबा फुले वेटरनरी कॉलेज, चौमू की छात्रा पूनम सैनी द्वितीय स्थान पर रही। पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर की मोनिका चौधरी एवं तेजपाल ने क्रमशः तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन, जयपुर के कमलेश वी. मेरिट में पांचवें स्थान पर रहे। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है।


