बीकानेर- प्रशासन का एक तरफा रवैया दुर्भाग्यपूर्ण, भाजपा फ्रंटफुट पर

बीकानेर- प्रशासन का एक तरफा रवैया दुर्भाग्यपूर्ण, भाजपा फ्रंटफुट पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सोमवार को गजनेर रोड स्थित मजार विवाद को लेकर जिला कलेक्टर से मिला एवं प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन के संरक्षण में एक ही पक्ष के लोगों पर किए गए झूठे और विद्वेषपूर्ण मुकदमे वापिस लेने और सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखते हुए इस समस्या को शान्तिपूर्ण तरीके से हल करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि विवादित स्थान पर लॉकडाउन नियमो एवं कोरोना एडवाइसरी का उल्लंघन करते हुए चोरी छुपे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से अनधिकृत मजार निर्माण कार्य को अंजाम दिया है। मजार प्रबंधन कमेटी के इस प्रकार से किये जा रहे कार्यो से शहर के सामाजिक सौहार्द्र को खतरा उत्पन्न हुआ है उस पर चिंता प्रकट की गई।ज्ञापन में कहा गया है कि सच्चाई उजागर करने पर प्रशासन ने उल्टा हिन्दू संगठनों पर कार्यवाही करते हुए झूठे मुकदमे दर्ज किए है। यह भी आरोप लगाया गया है कि राज्य सरकार और स्थानीय मंत्री के दबाव में प्रशासन निष्पक्ष व्यवस्था देने में विफल रहा है ।ज्ञापन मे माननीय राज्यपाल से प्रशासन से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है ।इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखते हुए इस समस्या को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की मांग की।प्रतिनिधमंडल मे जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत,भगवान सिंह मे?तिया, भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, जिला मंत्री कौशल शर्मा, पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |