
बीकानेर/ नारियल की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार, पुलिस ने की कार्यवाही






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के चूरू जिले में नारियल की आड़ में चल रहे कारोबार पर कार्यवाही की गई है। पुलिस ने साहवा-नोहर रोडपर नारियल की बोरियों से भरे ट्रक से डोडा पोस्त जब्त किया है। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी नारायण टोगस के निर्देश पर डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा ने यह कार्यवाही की।


