
बीकानेर/ चाचा-भतीजे को पीटा, पत्थरों से भर दिया घर, मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । घर में घुसकर चाचा-भतीजे के साथ मारपीट करने और , पत्थरों से घर भर देने का मामला सामने आया है । इस आशय का आरोप लगाते हुए नयाशहर थाने में मुक़दमा दर्ज कराया गया है । मजरूब साहिराम पुत्र हज़ारीराम बिशनोई निवासी भीमनगर रामपूरा बस्ती की रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद आरोपी भंवर लाल पुत्र लालूराम, सुरेश पुत्र भंवर लाल, मुकेश पुत्र भवर लाल, द्रोपती पत्नी भंवरलाल, संतोष पत्नी श्याम सुन्दर, श्याम सुन्दर पुत्र भागीरथ धारणिया निवासीगण भीमनगर रामपुरा बस्ती गली नम्बर 20 पीएस नयाशहर बीकानेर व. दो तीन अन्य के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर जाँच शुरू की ।


