
बीकानेर/ दहेज नहीं लाने पर काकी ससुर ने किया बहू के साथ रेप का प्रयास, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज लुणकनसर । (लोकेश कुमार बोहरा) दहेज नहीं लाने पर काकी सुसर ने बहू के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। इस आशय का आरोप लगाते हुए महिला ने लूकरणसर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि 100000 दहेजकी मांग की और मोटरसाइकिल की मांग की । नहीं देने पर मारपीट की उसके साथ यहां तक उसके साथ उसके काकी ससुर ने ज्यादती की कोशिश की है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376/511 , 406, 323, 384 धारा 120 की लगाई पुलिस ने और मुकदमा दर्ज कराया।


