
बीकानेर : पुलिस पर फायर करने वाला बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल बरामद, स्कॉर्पियों गाड़ी को भी किया जब्त



– गजनेर पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। थाना गजनेर की नाकाबंदी तोड़ कर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर फायर करने वाला बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। गठित पुलिस टीम के सदस्यों ने अपने मुखबिरों की सूचना जोधपुर डीएसटी से साझा कर बदमाश श्रीराम पुत्र सुरताराम बिश्नोई निवासी हनुमानपुरा खारा पुलिस थना फलौदी को जोधपुर से गिरफ्तार कर लाया गया व अनुसंधान कर पुलिस पर फायर करने वाला हथियार पिस्टल बरामद किया गया। पूछताछ व अनुसंधान से पुलिस टीम ने पता लगाया है कि उक्त श्रीराम नशीले पदार्थों के तस्करों से जुड़ा हुआ है व यह अपनी गाड़ी से रैकी करता है। तथा अन्य तस्करों की एस्कोर्ट करता है। उक्त श्रीराम के साथी हनुमान ढाका से दस्तयाब कर अनुसंधान किया जाना है।




