बीकानेर: पट्‌टे बनाने में दलालों की भूमिका पर लगेगा अंकुश

बीकानेर: पट्‌टे बनाने में दलालों की भूमिका पर लगेगा अंकुश

बीकानेर। यूआईटी में जमीनों के पट्‌टे बनाने में दलालों की भूमिका पर अंकुश लगेगा। अब जिसके नाम पट्टा होगा, अधिकारी उसे ऑफिस में बुलाकर आदेश की प्रति सौंपेंगे। प्रशासन शहरों के संग अभियान 21-22 व 23 के तहत डी-नोटिफाइड बस्तियों के बड़ी संख्या में पट्‌टे बनाए जा रहे हैं। इसमें दलाल सक्रिय हैं जो आवेदकों से पट्‌टे बनवाने के लिए रुपए ऐंठते हैं। दलालों पर अंकुश लगाने के लिए यूआईटी ने निर्णय लिया है कि अब आवेदकों को ऑफिस में बुलाकर सीधे उसे ही पट्टा सौंपा जाएगा। पट्‌टे यूआईटी सचिव, लेखाधिकारी, भूमि अवाप्ति अधिकारी, तहसीलदार व अन्य अधिकारी ही आवेदक को सौंपेंगे। आवेदक के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को पट्‌टे नहीं सौंपे जाएंगे। इस संबंध में यूआईटी सचिव आहूजा ने आदेश जारी किए हैं। सभी अनुभाग कार्मिकों को हिदायत दी गई है कि कोई भी पत्रावली किसी व्यक्ति विशेष के पास नहीं रहे। इसके अलावा प्रत्येक फाइल इन्द्राज करके ही ली और दी जाएगी। सचिव ने कहा है कि इसमें लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |