बीकानेर UIT एक्‍शन मोड में !, दो भवन किए सीज एंड सील

बीकानेर UIT एक्‍शन मोड में !, दो भवन किए सीज एंड सील

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । इन दिनों बीकानेर UIT एक्‍शन मोड में है । UIT ने नियमों को ताक में रखते हुए निर्मित हो रहे दो भवन सीज एंड सील किए।
तिलक नगर में आरटेक निर्माणाधीन भवन और सूर्य विहार कॉलोनी में चार आवासीय भूखंडों पर बिना निर्माण अनुमति व्‍यावसायिक भवन बनाने पर की सीज एंड सील की कार्रवाई की है । UIT सचिव यशपाल आहूजा के निर्देशन में तहसीलदार कालूराम पडिहार की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई है ।

Join Whatsapp 26