
बीकानेर/ यूआईटी ने फर्जी पट्टा बनाने वाले के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा






– बेणीसर बारी के बाहरी क्षेत्र का है मामला
खुलासा न्यूज, बीकानेर। कूटरचित दस्तावेजों से फर्जी पट्टा बनाने के आरोप में यूआईटी ने बेणीसर बारी निवासी के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। यूआईटी की रिपोर्ट के अनुसार आनंद कुमार पुत्र गौरीशंकर पुरोहित ने 10.1. 2002 में नियमन हेतु आवेदन किया था। आवेदन के साथ दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। यूआईटी ने 7.2.2002 में पट्टा भी जारी कर दिया। हाल ही में यूआईटी को फर्जीवाड़े की शिकायत मिली थी। जिस पर जांच कमेटी गठित कर जांच की गई। यूआईटी की जांच कमेटी ने आरोपी द्वारा दी गई 1988 की वोटर लिस्ट, पड़ोसी का शपथ पत्र गलत माना है।
इन दस्तावेजों को प्रमाणित करने वाला व्यक्ति भी अधिकृत नहीं था। दस्तावेज किसी जानकार से प्रमाणित करवा दिए गए। यूआईटी की रिपोर्ट के अनुसार जिस पड़ोसी का शपथ पत्र दिया गया, वह उस पड़ोसी ने दिया ही नहीं। वोटरलिस्ट भी फर्जी थी। सदर पुलिस ने आरोपी आनंद कुमार पुत्र गौरीशंकर पुरोहित के खिलाफ धारा 420, 467, 468 व 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सीआई सत्यनारायण गोदारा कर रहे हैं।


