
बीकानेर / उधमी को झांसे में लेकर 7 लाख रुपए करवा लिए बैंक खाते में ट्रांसफर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के उधमी को झांसे में लेकर 7 लाख रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिये । गंगाशहर बाल भारती स्कूल के पास निवासी कंस्ट्रक्शन ठेकेदार नवीन पुत्र बंशीलाल बिश्नोई हुआ है। जिसने पुलिस में दो नामजद आरोपीयों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि यूपी, कानपुर की फर्म से उसने रोड़ बनाने के काम आने वाला डामर खरीदने के लिए आरोपी सुभाष चन्द्र वर्मा व शिवचरण वर्मा से संपर्क किया था, इस दौरान आरोपियों ने परिवादी को 7 लाख रुपए उसके बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा तो आरोपियों द्वारा बताए गए खाते में परिवादी ने समता नगर स्थित केनरा बैंक में 7 लाख रुपए जमा करवा दिए। लेकिन उसके बाद से आरोपियों ने उसका फोन रिसीव करना बंद कर दिया और निर्धारित डील के अनुसार आरोपियों ने डामर की सप्लाई नही दी । जिससे उसको अपने साथ ठगी होने का पता चला। परिवादी नवीन बिश्नोई की रिपोर्ट पर बीछवाल पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ भादसं 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच धर्मेंद्र सिंह ऊनि को सौंपी है।


