
बीकानेर : चाइनीच मांझे की डोर की चपेट में आये स्कूटी सवार दो युवक, हुए जख्मी




बीकानेर : चाइनीच मांझे की डोर की चपेट में आये स्कूटी सवार दो युवक, हुए जख्मी
बीकानेर। प्रतिबंधित चाइनीच मांझे का धडल्लें से प्रयोग किया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हाइवे पर सोमवार को स्कूटी पर सवार जा रहे दो युवक चाइनीच माझें की डोर की चपेट आकर जख्मी हो गये। जानकारी के अनुसार मोमासर बास निवासी 32 वर्षीय सद्दाम पुत्र जाकिर हुसैन की आंख बाल बाल बच गई है। सद्दाम के चेहरे व नाक पर गंभीर घाव आया है जिस पर तीन टांके भी लगे है। वहीं आडसर बास निवासी अजय पुत्र धनराज की अंगूली में गंभीर घाव हो गया जिस पर भी टांके लगाए गए है। दोनों युवकों को उपजिला अस्प्ताल लाया गया जहां इमरजेंसी में डॉ कादरी के साथ मेडिकल स्टाफ ने दोनों का उपचार किया। वहीं दोनों युवक मांझे से टकरा कर स्कूटी से गिर गए और मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।




