
बीकानेर/ दो युवक आपस में भिड़े, गंभीर घायल, पीबीएम रेफर






खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास में दो युवक आपस में भिड़ गए व मारपीट करते हुए एक दूसरे के सर फोड़ दिए। एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि आडसर बास निवासी विमल व शिवरतन आपस में लड़ते हुए घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से दोनो को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां सिर की गंभीर चोट को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बीकानेर रेफर कर दिया गया। अस्पताल में थानाधिकारी वेदपाल शिवराण भी पहुंच गए है।


