
ब्रेकिंग : बीकानेर – दो युवक व एक महिला आई कोरोना की चपेट में, जानिए किस-किस क्षेत्र के हैं रहने वाले






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में आज कोरोना महाविस्फोट हुआ है। दिनभर में 29 कोरोना पॉजिटिव मिले है। अभी तीन कोरोना संक्रमित मिले है। मिली जानकारी के अनुसार दो पॉजिटिव कोटगेट क्षेत्र के है और एक महिला जो करनीनगर की रहने वाली बताई जा रही है। कोटगेट क्षेत्र में मिले दोनों युवकों की उम्र 19 व 18 साल है वहीं करनीनगर में मिली महिला की उम्र 30 वर्ष है।


