
बीकानेर – थाने में हमलावर हुई दो महिलाएं, पति के साथ अवैध संबध का आरोप, दोनों गिरफ्तार







श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ थाने में सोमवार को उस समय हंगामे के हालात बन गए जब आपसी विवाद में समझाईश के लिए बुलाई गई दो महिलाएं थाने में ही हमलावर हो गई। समझौते के बजाए बात बिगड़ते देख पुलिस ने दोनो महिलाओं को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कस्बे आड़सर बास में कंचनदेवी पत्नी भागीरथ सुथार एवं किरण कंवर पत्नी किशनलाल भार्गव के मध्य विवाद था एवं दोनों ने ही थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत कर रखी थी। ऐसे में सोमवार को दोनो पक्षों को थाने बुलाया गया एवं दोनों को सुना गया। इस दौरान दोनो पड़ौसनें थाने में थानाधिकारी के सामने ही एक दूसरे पर लांछन लगाते हुए मारपीट करने लगी तो दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आड़सर बास निवासी कंचन देवी पत्नी भागीरथ सुथार ने किरण कंवर पत्नी किशनलाल भार्गव पर अपने पति के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया ओर थाने में ही एक दूसरे से मारपीट करने पर उतारू हो गई। शिवराण ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा क्योंकि दोनों थाना परिसर में ही संगीन अपराध करने को उतारू हो गई थी। दोनों महिलाओं को उपखण्ड अधिकारी के समक्ष पेश किया गया। जहां से दोनो को 20-20 हजार के मुचलकों की जमानत पर रिहा किया गया।


