
दो वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों से पाँच मोटरसाइकिलें बरामद






दो वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों से पाँच मोटरसाइकिलें बरामद
बीकानेर 14 जून, शहर के कोटगेट थाना पुलिस टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पाँच मोटरसाइकिलें बरामद की है। थानाधिकारी मनोज शर्मा के अनुसार पकड़े गये आरोपी पांचू हाल शिवबाड़ी निवासी 24 वर्षीय राहुल जावा और सुजानगढ़ निवासी 21 वर्षीय रामवतार ब्राह्मण है। इनसे दो मामलों का भी खुलासा हुआ है। पकडऩे वाली टीम में हैड कानि मांगीलाल,महेन्द्र कुमार,कानि श्रीराम,कुलदीप व नीरज कुमार शामिल रहे। इसको लेकर शिवा बस्ती निवासी तोलाराम शर्मा की ओर दर्ज एफआईआर के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया। जिसके बाद अनुसंधान अधिकारी हैड कानि मांगीलाल ने तकनीकी साधनों का प्रयोग करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ में सामने आया है कि इन्होंने ये मोटरसाइकिलें शहर के अलग अलग स्थानों से चुराई। ये दोनों आदतन चोर है।


