
बीकानेर- तूड़ी से भरे दो ट्रक टूटी सड़क पर पलटने से बचे, सड़क पर दो घंटे लगा रहा लंबा जाम






खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ छतरगढ़। बीकानेर सड़क मार्ग के मोतीगढ़ के पास दो ट्रक सड़क टूटी हुई होने व सड़क की बर्म नहीं होने के कारण रविवार शाम को तूड़ी से भरे ट्रक पलटने से बच गए और बड़ा हादसा होने से बचा लेकिन दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। जाम के कारण बसों में बैठे यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी।
तूड़ी से भरे ट्रक मोतीगढ़ के पास सड़क दोनों किनारों से नीचे होने के कारण ट्रक ओवर टेक करते समय अनियंत्रित होकर पलटा मारते मारते बच गए परंतु सड़क पर वाहनों का लम्बा जाम लग गया। करीब 2 घंटे से लगातार जाम लगा रहा। पुलिस व ग्रामीणों को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया गया ।
भारतीय किसान संघ छत्तरगढ़ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह भाटी ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग व राज्य सरकार की उदासीनता के सड़क डेढ़ दशक से बीकानेर-छतरगढ़ सड़क मार्ग पूर्णतया क्षतिग्रस्त पड़ी है। जिसके कारण आए दिन घटनाएं हो रही है। भाटी ने शीघ्र इस सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है।


