
बीकानेर: चोरी की दो वारदातें, मंदिर से दान पात्र और दुकानों से नकदी गायब





बीकानेर: चोरी की दो वारदातें, मंदिर से दान पात्र और दुकानों से नकदी गायब
बीकानेर। जिले के बज्जू के दो अलग-अलग चोरी की वारदातें सामने आई हैं। बज्जू मोडायत गांव में दुकान और गोदाम से नकदी और जरूरी दस्तावेज चोरी हुए, वहीं चोरों ने हनुमान मंदिर से दो दान पात्र चुरा लिए।
मोडायत निवासी सुरजाराम ने पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि 10 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने गांव के हनुमान मंदिर को निशाना बनाया। चोर दान पात्रों को तोड़कर उसमें रखी नकदी निकाल ले गए और खाली पात्र मंदिर के पास ही फेंक गए। इस घटना के संबंध में शिकायतकर्ता ने बनवारीलाल पुत्र रामेश्वरलाल बिश्नोई निवासी जेगला पर शक जाहिर किया है। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वही दूसरे मामले में दिनेश पुत्र भोमाराम, निवासी बज्जू खालसा ने बताया कि उसके पिता के नाम की 1,300 वर्ग फुट भूमि पर बनी चार दुकानों/गोदामों को परिवारिक विवाद के बीच बाबूलाल ने जबरन खोलकर अंदर बैठकर सामान अस्त-व्यस्त किया, फर्म के बिल-कॉपी व करीब 20,000 रुपए नकद गायब कर दिए तथा गोदाम के माल को क्षति पहुंचाई। उक्त घटनाएं 4-6 नवंबर के दौरान घटित बताई गईं, शिकायतकर्ता ने पहले भी थाने को लिखित अवगत कराया था।




