
बीकानेर : छात्राओं के साथ अश्लील हरकते करने वाले दो अध्यापक बर्खास्त




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आईएएस सौरभ स्वामी ने बताया कि राउमावि 22 पीटीडी रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर) प्रकरण में छात्राओं के साथ विद्यालय परिसर में अश्लील हरकते करने वाले दो वरिष्ठ अध्यापकों को राज्य सेवा में बनाये रखना उचित नहीं होने के कारण बहादरराम एवं गजानंद को राज्य सेवा से बर्खास्त किया गया है। प्रकरण में अन्य सहयोगी प्रधानाचार्य सोहनलाल डागला, व्याख्याता इन्द्राज एवं व.शा.शि. परमानंद को एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोके जाने के दण्ड से दंडित किया गया।




