Gold Silver

बीकानेर – कार में 01 किलो अफीम ले जाते दो Smugglers गिरफ्तार

चूरू जिले की थाना दूधवाखारा पुलिस (Police) ने गुरुवार को नाकाबंदी (Blockade) में हरियाणा नम्बर की एक कार की तलाशी में दो तस्करों के पास से 1 किलो अफीम बरामद की है. बरामद अफीम की कीमत 2 लाख रुपये है. प्रारम्भिक पूछताछ में जोधपुर (Jodhpur) के फलोदी (Phalodi) क्षेत्र से अफीम पंजाब ले जाई जा रही थी.रेंज आईजी द्वारा चलाया गया है ऑपरेशन प्रहार:
चूरू SP नारायण टोगस (SP Narayan Togas) ने बताया कि रेंज IG (Inspector General of Police) द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार (Operation Prahar) के तहत ASP योगेन्द्र फौजदार (ASP Yogendra Foujdar) व CO ममता सारस्वत के निर्देशन में गुरुवार को थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई व दूधवाखारा थाना की टीम द्वारा नाकाबन्दी में हरियाणा नम्बर की एक कार को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें बैठे तस्कर लखवीर सिंह पुत्र प्रगट सिंह (37) एवं गुरमीत सिंह पुत्र सुखतेज सिंह (30) निवासी जिला मोगा पंजाब के कब्जे से 01 किलो अवैध अफीम जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया

Join Whatsapp 26