
बीकानेर : काम के लिए निकली दो बहनें हुई लापता, भाई पहुंचा थाना





बीकानेर : काम के लिए निकली दो बहनें हुई लापता, भाई पहुंचा थाना
बीकानेर। काम के लिए निकली रिश्ते में लगने वाली दो बहनों लापता हो गई। इस सम्बंध में युवक ने जेएनवीसी पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी सगी बहन और मामा की बेटी बहन जो कि लोगों के घरों में झाडू-पोचे का काम करती है। नवंबर की दोपहर को उसकी दोनो बहनें करीब साढ़े तीन बजे के आसपास काम के लिए निकली जो कि पांच बजे के आसपास वापस आ जाती थी लेकिन 11 नवंबर को नहीं लौटी तो आसपास पता किया लेकिन कहीं भी पता नहीं लगा। परिवादी ने अज्ञात व्यक्ति पर शक जताते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




