
बीकानेर से खबर- दो सगी बहनों मंजू व गायत्री को निकाला घर से बाहर, थानेदार को बताई पीड़ा





खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़/ देराजसर (बीकानेर)। सैरूणा पुलिस थाने में दहेज प्रताडऩा के दो मामले दर्ज हुए हैं। थाने के कांस्टेबल जयवीर ने बताया कि देराजसर गांव की दो सगी बहनों ने अपने पतियों व सास-ससुर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला दर्ज करवाया है। देराजसर गांव निवासी मेघाराम जाट की पुत्री मंजू व गायत्री ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी गत 10 जुलाई 2016 को राजेरां गांव निवासी मोहनराम जाट के बेटों प्रभुदयाल व इमरताराम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही कम दहेज लाने का ताना देकर उनके साथ मारपीट की जाती थी। रिश्तेदारों द्वारा कई बार पंचायती की गई। मगर कोई राहत नही मिली। कुछ दिनों पहले ससुर मोहनराम, सास संतोष व प्रभुदयाल व इमरताराम ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया तथा स्त्री धन हड़प लिया। वर्तमान में दोनों बहने अपने पीहर देराजसर में ही रह रही है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।


