
बीकानेर से खबर- रेलगाड़ी की चपेट में आने से धड़ के हो गए दो टुकड़े, भाई ने बताई यह वजह






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आर्थिक तंगी, बदनामी का भय, बेरोजगारी, संघर्ष करने की अक्षमता व अवसाद के चलते आजकल आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। इंसान अवसाद में आकर या तो फांसी के फंदे पर झूलता है या फिर ट्रेन के आगे कूदने, कुएं व तालाब में छलांग लगाने सहित कई विकल्प चुन रहा है। जिंदगी की जंग में हताश व निराश व्यक्ति या महिला ही ऐसा कदम उठा रहे हैं।
आज सुबह पवनपुरी रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ी से कटकर मरने वाले व्यक्ति के परिजनों ने कोटगेट थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय जगदीश जाट के रूप में हुई। जगदीश गंगाशहर नोखा रोड़ के पीछे स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी में रहता था। मृतक के भाई ने बताया कि जगदीश की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। आज वह डॉक्टर को दिखाने जा रहा था। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया। बता दें कि घटना में जगदीश की धड़ अलग होकर एक तरफ गिर गई थी और पैर अलग अलग जगह गिर गये।


